14 राज्यों में 76 जगह जांच एजेंसी का सर्च ऑपरेशन

 बच्चों के अश्लील वीडियो बनाने और शेयर करने पर कार्रवाई

नई दिल्ली। सीबीआई ने बच्चों के अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें शेयर करने के मामले में मंगलवार सुबह से देश के 76 लोकेशन पर छापामारी की। जानकारी के अनुसार, 14 नवंबर को इस मामले में 83 आरोपियों के खिलाफ 23 नामजद एफआईआर की गई थी। जानकारी के अनुसार आज सुबह से देश के अलग अलग राज्यों के 76 शहरों में यह सर्चिंग चल रही है। दो दिन पहले ही सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया था। मंगलवार सुबह से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर लोगों के घरों में छापा मारा गया है। 14 राज्यों और UT के अलग-अलग शहरों में यह कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश के 3 बड़े शहरों में भी छापामारी की जा रही है।


बच्चों के खिलाफ साइबर क्राइम के मामले 400% बढ़े

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के पिछले दिनों जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में बच्चों के खिलाफ साइबर क्राइम 2019 की तुलना में 2020 में 400% से ज्यादा बढ़े हैं। इनमें से ज्यादातर मामले यौन कार्यों में बच्चों को दिखाने वाली सामग्री के प्रकाशन और प्रसारण से जुड़े हैं।

UP में सबसे ज्यादा 170 मामले

NCRB के 2020 के आंकड़ों के मुताबिक, बच्चों के खिलाफ हुए ऑनलाइन क्राइम के उत्तर UP में सबसे ज्यादा 170 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र का नंबर है। यहां बच्चों के खिलाफ हुए क्राइम के 144 और 137 मामले दर्ज किए गए। केरल (107) और ओडिशा (71) इस लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

सुप्रीम कोर्ट के जज ने किया था आगाह

बच्चों के अधिकारों को लेकर पिछले महीने हुए एक संवाद कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस यू.यू. ललित ने कहा था कि सिर्फ बाल तस्करी और बाल शोषण ही नहीं, चाइल्ड पोर्नोग्राफी एक ऐसी चीज है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post