जवाबदेही @ इंदौर

प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल एमवाय, जहां की सुविधाओं को लेकर लाखों रुपया खर्च किया जाता है। अस्पताल की आंतरिक व्यवस्था पर तो ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन अस्पताल के बाहर परिसर में जो गार्डन है, वहां अनदेखी की जा रही है। इसके अलावा आसपास काफी गंदगी पसरी रहती है। 

गंदगी पसरने का मुख्य कारण यहां की सफाई व्यवस्था कमजोर होना भी सामने आ रहा है। वहीं, प्रदेशभर के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग यहां आते हैं और अस्पताल परिसर के बाहर ही रहते हैं। वैसे गार्डन में गंदगी न फैले, इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने गार्डन के दरवाजे पर ताला लगा दिया है। लेकिन आसपास बैठकर लोग खाना खाते हैं और गंदगी करते हैं। 




एमवायएच अस्पताल के बाहर भी काफी गंदगी फैल गई है। वर्तमान में कोरोना को लेकर प्रदेश के साथ-साथ इंदौर में भी सख्ती बरती जाने लगी है, लेकिन यहां लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। वैसे नगर निगम की भी िजम्मेदारी है कि अस्पताल परिसर के आसपास सफाई रखे, लेकिन यहां के हालात देखकर लगता नहीं कि महीनों से यहां सफाई हुई होगी। कचरा पेटी के हालात दयनीय हो चुके हैं।

अफसरों को सरकारी अस्पतालों का भी रखना होगा ध्यान

नगर निगम के अिधकारियों के निर्देश पर जिस तरह शहर को सफाई कर्मियों द्वारा सफा रखा जाता है, ठीक उसी तरह शहर के सरकारी अस्पतालों के परिसरों को भी साफ-सुथरा रखने के सख्त निर्देश दिए जाने चाहिए। हफ्तों तक अगर सफाई नहीं होगी तो गंदगी फैलती ही रहेगी।


जागरूकता के पोस्टर लगाना चाहिए

एमवाय अस्पताल परिसर के आसपास सफाई के प्रति लोग जागरूक हो, इसे लेकर जागरूकता के पोस्टर लगाना चाहिए । सफाई को लेकर यहां आने वाले लोगों को भी जानकारी देनी चाहिए, ताकि अस्पताल परिसर साफ सुथरा हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post