इंदौर की 6 साल की जियाना शाह ने 9 मिनट 31 सेकंड में 195 देशों के बारे में जानकारी देकर रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जियाना से ऑनलाइन सेशन में सवाल-जवाब किए गए। इसके लिए उसे 12 मिनट दिए गए थे। उसने OMG बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंटरनेशनल टैलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है। वहीं, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मैनेजमेंट से भी बात हुई है। फिलहाल गिनीज बुक की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है।


जियाना शाह रानी सती गेट इलाके में रहने वाले बिजनेसमैन मयंक शाह और डॉ. नीतू शाह की बेटी है। जियाना डेली कॉलेज में पहली क्लास की स्टूडेंट है। वह पिछले दो साल से इसकी तैयारी कर रही थी। मगर, रिकॉर्ड्स के लिए बीते 3 माह से काफी प्रैक्टिस की।


स्कूल की ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ जियाना ने दो से तीन घंटे का समय निकालकर माता-पिता के साथ इसकी प्रैक्टिस की। इस सेशन में जजेस भी ऑनलाइन रहे। वहीं, यूट्यूब चैनल के जरिए जियाना के दोस्त, परिवार के सदस्य और अन्य स्टूडेंट्स भी इसमें शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post