इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट को एक बार फिर धमकी भरा मेल मिला है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर के मेल आईडी पर भेजे गए इस ईमेल में एयरपोर्ट के बेकयार्ड में बारूद रखे होने की बात कही गई है। इंदौर एयरपोर्ट को मेल प्राप्त होते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बम डिटेक्शन टीम को मौके पर बुलाया।
टीम ने पूरे एयरपोर्ट परिसर की गहन जांच की, लेकिन फिलहाल मौके से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एरोड्रम थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, सायबर क्राइम सेल की टीम भी सक्रिय हो गई है और मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए मेल के आईपी एड्रेस को ट्रैक किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में यह दूसरी बार है जब इंदौर एयरपोर्ट को इस तरह की धमकी मिली है।
सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट परिसर की निगरानी बढ़ा दी है और हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को देने की अपील की है। वहीं इस मामले में इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने मंगलवार को बताया कि मेल से धमकी आई है। साइबर एक्सपर्ट की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Post a Comment