शहर में शुक्रवार को दिनभर गर्मी और उमस रही लेकिन शाम तक बादलों ने राहत की बूंदें बरसा दी। रात होते-होते मौसम ने करवट ली और कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हुई, तो कहीं हल्की बूंदाबांदी देखी गई। रात 8:30 बजे के बाद कई क्षेत्रों में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। करीब आधे घंटे की तेज बारिश के बाद देर रात तक रिमझिम फुहारें जारी रहीं।

बीते तीन दिनों में शहर में 7 मिमी तक भी बारिश दर्ज नहीं हुई थी, लेकिन शुक्रवार को मौसम ने राहत दी। शुक्रवार को दिन में तापमान 5 डिग्री की उछाल के साथ 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। हालांकि, रात की बारिश ने फिर से मौसम में ठंडक ला दी। इससे पहले गुरुवार को दिन का तापमान और गिरकर 26.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। हालांकि रात का तापमान 1 डिग्री बढ़कर 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो औसत से 1 डिग्री ज्यादा रहा।

इस बार जुलाई में इंदौर में मॉनसून की रफ्तार बेहद धीमी रही है। जुलाई के 25 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक केवल 2 इंच बारिश ही दर्ज की गई है। जबकि महीने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगभग 8 इंच बारिश और चाहिए। इस सीजन में अब तक कुल साढ़े सात इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।

शाम को हुई तेज बारिश के बाद शहर के कई क्षेत्रों में जाम भी लगा। राजबाड़ा, पलासिया और कुछ अन्य क्षेत्रों में जाम की स्थिति देखी गई। शाम को ट्रैफिक का लोड अधिक होने और कई जगह निर्माण कार्य होने की वजह से यह स्तिथि बनी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post