हनीमून के बहाने शिलांग ले जाकर अपने पति राजा की हत्या करने वाली सोनम शादी की तैयारियों के साथ राजा की हत्या की प्लानिंग भी कर रही थी। पहले वह सुपर काॅरिडोर के रेस्टोरेंट में जाकर राज से हत्या की प्लानिंग की मिटिंग करती थी और फिर राजा के साथ शादी की तैयारियों के लिए खरीददारी। राजा के परिवार वालों को सोनम ने कभी जाहिर नहीं होने दिया कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है। उधर सोनम संजय वर्मा नामक युवक से भी कई बार बातें करती थी। संजय कौन है, इसका पता भी पुलिस लगा रही है। इसकी जानकारी सोनम के भाई गोविंद को भी नहीं है।
राज और सोनम ने अप्रैल माह में सुपर काॅरिडोर के अवंति रेस्टोरेंट में दो बार मिटिंग की थी। एक बार विशाल भी इसमें शामिल हुआ था। उस रेस्टोरेंट में ही राजा की हत्या की प्लानिंग की गई थी और 23 मई को उसे अंजाम दिया गया। राज और विशाल के साथ सोनम ने राजा की हत्या के बाद छुपने, फिर सिलीगुड़ी में खुद के अपहरण की कहानी गढ़कर सामने आने की प्लानिंग कर रखी थी, लेकिन पुलिस ने सोलहवें दिन कडि़यां जोड़कर हत्यारों का पता लगा लिया।
सोनम को गाजीपुर में सबके सामने आना पड़ा। सोनम राज के अलावा एक और शख्स संजय वर्मा से भी बातें करती थी। संजय कौन है इसका अभी तक पता नहीं चला है। मार्च में सोनम ने संजय से 100 से ज्यादा बार बातें की है। संजय वर्मा सोनम की फर्म से भी नहीं जुड़ा है। सोनम के भाई गोविंद का कहना है कि वे किसी संजय नामक व्यक्ति को नहीं जानते है।
Post a Comment