प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसी सिलसिले में मंगलवार को भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में एक बड़ी बैठक आयोजित हुई, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, संगठन प्रभारी, मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 11 जून से 21 जून तक ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों, 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को जिला, मंडल और बूथ स्तर तक पहुंचाया जाएगा।

मुख्यमंत्री कहा कि जो काम पिछले 75 वर्षों में नहीं हो पाए, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 11 साल के कार्यकाल में करके दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, गरीब कल्याण और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। डॉ. यादव ने यह भी कहा कि देश के दुश्मनों से निपटने और आतंकवाद के खिलाफ घर में घुसकर मारने की नीति केवल प्रधानमंत्री मोदी जैसे नेतृत्व में ही संभव है।

तीन दिवसीय कार्यशाला भी होगी

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 14, 15 और 16 जून को विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें पार्टी की भावी रणनीति, संगठन विस्तार और जनहित के मुद्दों पर गहन मंथन होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post