11 दिन बाद शिलांग में इंदौर निवासी राजा रघुवंशी का शव मिला है, लेकिन पत्नी सोनम का पता अभी तक नहीं चला है। उनके परिजनों ने मेघालय सीएम से मांग की है कि वे इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे, क्योंकि मामले की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है।

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि जिस हालत में राजा रघुवंशी हमें मिला है। उस हालत में हमें हमारी बहू सोनम न मिले। हमारी बहू जिंदा मिले और पुलिस उसे तत्काल खोजे और हमे सही सलामत सौंपे।  विपिन ने कहा कि राजा का पर्स, मोबाइल फोन, चेन नहीं मिली है। पुलिस पूरी मामले की ठीक से जांच करे। विपिन ने लूट की आशंका जताई है।जिस पार्किंग यार्ड के नीचे शव मिला, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। पुलिस ने शुरूआत में जांच की गति ढीली रखी। 

फोरेंसिक टीम ने खोजे सबूत

जिस स्थान पर राजा की लाश मिली है। वहां से फोरेंसिक विशेषज्ञों ने सबूत जुटाए हैं। शव काफी शत-विक्षत हो चुका है। इस कारण किसी हथियार के घाव स्पष्ट तौर पर शव पर विशेषज्ञों को दिखाई नहीं दिए है। जांच के लिए राजा के नाखून के सेंपल भी लिए गए है। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि घटना स्थल से स्कूटर 25 किलोमीटर आगे तक कैसे चली गई। वहां तक  आखिर कौन ले गया ? सोनम का भी अभी तक पता नहीं चला है। उसके साथ क्या हुुआ। इस बारे में अफसर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post