मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में इंदौर के एक दंपती की तलाश के लिए पुलिस और गांव वालों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी। दंपती, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम, 23 मई को नोंग्रियाट गांव के एक होमस्टे से चेकआउट करने के बाद मावलाखाइट गांव की ओर बिना किसी गाइड के निकल गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी मोबाइल लोकेशन आखिरी बार मावलाखाइट गांव में पाई गई थी।

ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम ने पीटीआई को बताया, “राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम की तलाश के लिए 50 से ज्यादा लोगों की टीम बनाई गई है। हर टीम में 10 लोग हैं, जिनमें गांव के लोग और विलेज डिफेंस पार्टी के सदस्य भी शामिल हैं।” दंपती द्वारा किराए पर ली गई स्कूटी 23 मई को सोहरारिम गांव में लावारिस हालत में मिली थी, जो कि वहां से करीब 50 किलोमीटर दूर है। इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस जांच में पता चला कि दंपती ने पहले नोंग्रियाट गांव में गाइड के साथ 'लिविंग रूट्स ब्रिज' देखा था और वहीं रात गुजारी थी।

सर्च ऑपरेशन सूरज ढलने के बाद रोका गया है, लेकिन बुधवार को फिर से ज्यादा संख्या में लोग इसमें लगाए जाएंगे, एसपी ने बताया। इससे पहले इसी साल एक हंगेरियन पर्यटक 'लिविंग रूट्स ब्रिज' की ट्रेकिंग के दौरान लापता हो गया था और 12 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने उसकी मौत में किसी साजिश की बात से इनकार किया है। मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि वह गिरने से मरा था। इसके बाद राज्य सरकार ने पर्यटकों को सलाह दी थी कि वे ट्रेकिंग या बाहर घूमने के दौरान किसी गाइड को साथ लें ताकि उनकी सुरक्षा बनी रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post