शराब तस्करों को रोकना एक ठेकेदार को महंगा पड़ गया। ठेकेदार को सामने खड़ा देख तस्कर ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए चाचा भतीजे में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना सिहोनियां थाना क्षेत्र स्थित भाईखां का पुरा गांव के पास की है। गोली मारने वाले आरोपी संख्या में तीन-चार बताए गए हैं। परिजन नवीन शस्त्र लाइसेंस, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा उनके घरों पर बुल्डोजर चलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। मांग पूरी नहीं होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।
मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिरघान गांव निवासी सौरव भदौरिया और महेंद्र भदौरिया पेशे से शराब ठेकेदार थे। दोनों पेटी कॉन्ट्रेक्टर ठेकेदार थे। उन्होंने सिहिनियां क्षेत्र में शराब बेचने के लिए सोम विस्लरी से ठेका लिया था। पिछले कुछ दिनों से उनको सूचना मिल रही थी कि उनके क्षेत्र में शराब तस्कर दो नंबर की शराब खपा रहे हैं। तस्करों को पकड़ने के लिए ठेकेदार महेंद्र भदौरिया अपने भतीजे सौरव उम्र 24 वर्ष तथा तीन अन्य लोगों को लेकर कार में सवार होकर भाईखां का पुरा गांव के पास स्थित नहर की पुलिया पर खड़े हो गए। सोमवार को काले रंग की स्विफ्ट कार से तस्कर जैसे ही नहर की पुलिया के पास से गुजरे, ठेकेदार तथा उसके लोग कार रोकने के लिए आगे खड़े हो गए।
ठेकेदार को सामने खड़ा देख तस्करों ने अवैध हथियारों से उनको टारगेट करते हुए अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया। फायरिंग के दौरान पहली गोली चाचा ठेकेदार महेंद्र उर्फ बंटी को लगी और दूसरी गोली भतीजा सौरभ उर्फ भोला भदौरिया को लगी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि तस्करों की कार में दो नंबर की शराब भरी हुई थी, इसलिए गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भाग गए।
इस घटना के बाद ठेकेदार के लोगों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस शव को वाहन में रखकर जिला अस्पताल लेकर पहुंची, यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों की मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के भाई रॉकी भदौरिया सहित अन्य परिजनों ने अपनी मांग रखते हुए पीएम हाउस पर हंगामा कर दिया। रॉकी भदौरिया ने बताया कि 24 घंटे के भीतर आरोपियों को अरेस्ट कर हवालात में बंद किया जाए। इसके बाद उनको नवीन शस्त्र लाइसेंस दिए जाएं तथा उनके घरों पर बुल्डोजर चलाया जाए। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, वे शवों का पीएम नहीं करवाएंगे। यही नहीं उन्होंने हाईवे जाम करने की धमकी भी दी है।
एएसपी सुरेन्द्र डाबर तथा डीएसपी विजय भदौरिया को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इस मामले में एएसपी सुरेन्द्र धाकड़ का कहना है कि सोमवार को शराब तस्करों ने चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी है। उनकी तलाश की जा रही है। झगड़े की वजह शराब कारोबार है। आरोपी शराब तस्कर हैं। उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
Post a Comment