तेज गर्मी के बीच बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन खतरनाक साबित हो रहे हैं। इंदौर के मल्हारगंज क्षेत्र में एक दोपहिया वाहन में उस वक्त आग लग गई, जब वह पार्किंग में खड़ा था। पास में एक कार और दो बाइक थीं। आग की लपटों ने उन्हें भी चपेट में ले लिया। तेजी से फैली आग ने एक मकान के आगे के हिस्से को भी जला दिया। लोगों ने सूझबूझ से आग को दूसरी तरफ फैलने से रोका और फायरब्रिगेड के आने से पहले आग पर काबू पा लिया।
मल्हारगंज क्षेत्र में बुधवार दोपहर धूप में खड़े एक बैटरी वाहन में अचानक आग लग गई। आग वाहन के सीट के नीचे वाले हिस्से में लगी थी। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़े दूसरे दोपहिया वाहनों को हटाने के लिए लोगों को समय ही नहीं मिला और पांच मिनट के भीतर दो अन्य बाइक और एक कार ने आग पकड़ ली। कार के कारण एक मकान के आगे का हिस्सा भी झुलसने लगा। उसमें इंटीरियर खराब हो गया।
लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन घना क्षेत्र होने के कारण फायर ब्रिगेड को आने में समय लगा। इसके बाद लोगों ने ही रेत, पानी, मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। कुछ रहवासी घरों में रखे आग बुझाने के उपकरण भी ले आए और उसे आग की लपटों पर डालना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद आग बुझ गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंची। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका। संभवत: वाहन के बैटरी वाले हिस्से में आग सबसे पहले लगी थी।
Post a Comment