मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) की 10वीं क्लास का रिजल्ट मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को जारी कर दिया। दसवीं में टॉप स्टूडेंट की लिस्ट में इंदौर का नाम शामिल नहीं है। वहीं जिलावार प्रावीण्य सूची में इंदौर को 16वां स्थान मिला है।

नंबर स्टूडेंट का नाम कुल नंबर

  • 1 ध्रुव मेहता, श्री राधाकृष्ण डागा माहेश्वरी एकेडमी, इंदौर 490
  • 2 शैलेंद्र मानकर, शासकीय मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल, महू 490
  • 3 डॉली सिंह, शिवा एकेडमी, बेटमा                                 489
  • 4 अविका गौड़, सेंट जॉर्ज हाई स्कूल, इंदौर                         488
  • 5 विधि श्रीवास, माउंट कार्मेल हायर सेकंडरी स्कूल, इंदौर 488
  • 6 सलोनी कुमावत माउंट कार्मेल हायर सेकंडरी स्कूल इंदौर 488

इंदौर जिले में महू के शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अंजलि पिता महेंद्र शर्मा को प्रदेश में नौवां स्थान मिला है। अंजलि को 500 में से 492 अंक हासिल हुए हैं। बता दें 2023 में टॉपर लिस्ट में इंदौर के 26 विद्यार्थी शामिल थे, जबकि 2024 में सिर्फ 2 छात्राएं टॉप टेन में रहीं। 2023 में 10वीं की लिस्ट में प्रथम दो स्थान के साथ टॉप टेन में 13 स्टूडेंट्स शामिल थे।

छात्र यहां देख सकते हैं रिजल्ट

छात्र https://mpbse.mponline.gov.in के अलावा Digilocker App, MPBSE Mobile App या MP Mobile App के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं। एप में Know Your Result विकल्प का चयन कर, अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक (एप्लिकेशन नंबर) दर्ज करके रिजल्ट देखा जा सकता है।

मध्यप्रदेश सरकार और मंडल ने छात्रों से अपील की है कि वे सही और अधिकृत पोर्टल्स का उपयोग करें। किसी अफवाह या अनाधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा न करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post