उज्जैन के महाकाल मंदिर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब मंदिर के अवंतिका गेट के कंट्रोल रुम के ऊपर आग लग गई। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर के गेट नंबर 1 पर स्थित अवंतिका गेट के कंट्रोल रुम के ऊपर लगे सोलर पैनल के बैटरी में आग लग गई। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। मंदिर प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने से लाखों का सामान जल कर खाक हो गया अभी मंदिर के अंदर भक्तों को जाने से रोक दिया गया है।

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग अवंतिका गेट के ऊपर बने कंट्रोल रूम में स्थित सोलर पैनल की बैटरी में लगी। ये बैटरी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ी हुई थी। अचानक हुए इस हादसे ने मंदिर प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था को सतर्क कर दिया। आग की लपटें उठते ही मंदिर के गेट नंबर 1 को तत्काल बंद कर दिया गया और अंदर श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी गई।

मंदिर प्रशासन ने बताया कि आग की चपेट में आने से लाखों रुपये मूल्य का तकनीकी उपकरण और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post