इंदौर में रेवती रेंज की पहाड़ी पर लगाए गए 12 लाख 40 हजार पौधे हरियाली के क्षेत्र में एक नई मिसाल पेश कर रहे हैं। पौधों को जिंदा रखने के लिए नगर निगम, स्थानीय रहवासी और जनप्रतिनिधि दिनरात एक कर रहे हैं। भीषण गर्मी में रेवती रेंज की बंजर दिखने वाली पहाड़ी हरी चादर से सजी हुई नजर आती है। न सिर्फ इंदौर के लोगों की बल्कि यह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा के उन तमाम नेताओं की जीत है जिन्होंने इंदौर को ग्रीन सिटी बनाने का संकल्प लिया है।
पिछले साल जुलाई में गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में इंदौर की रेवती रेंज पर 12 लाख 40 हजार पौधे एक साथ लगाने का रिकार्ड बनाया गया। यह एक वर्ल्ड रिकार्ड बना जिसमें बताया गया कि दुनिया में पहली बार एक साथ इतने पौधे लगाए गए। शहर की तमाम संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने इसके लिए दिनरात काम किया। वन विभाग, नगर निगम के द्वारा यहां पर पौधे लाए गए और बड़ी संख्या में शहरवासी भी पौधे लेकर पहुंचे। सभी ने खुद अपने हाथों से पौधे लगाए और फिर उन्हें बड़ा करने के लिए भी काम किया।
नगर निगम ने हाल ही में रेवती रेंज की पहाड़ी तक पानी पहुंचाने के लिए एक टेंडर जारी किया था, जिसमें संयुग इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने न्यूनतम 10.06 करोड़ रुपए का ऑफर दिया। अब कंपनी द्वारा कबीटखेड़ी स्थित ट्रीटमेंट प्लांट से सीवरेज का पानी यहां लाकर पौधों को सींचा जाएगा। इससे पौधों को नया जीवन मिलेगा और पानी का भी सदुपयोग हो सकेगा।
प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस साल भी लाखों पौधे लगाने की तैयारी कर रहा है। मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि इंदौर वन विभाग जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 25 लाख पौधे लगाएगा। महू, मानपुर, चोरल और इंदौर रेंज में जमीन तलाशने का कार्य जारी है। बारिश से पहले हम यह कार्य पूरा कर लेंगे।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संकल्प लिया है कि वे इंदौर को ग्रीन सिटी के रूप में बदल देंगे। उन्होंने कहा है कि हर साल इंदौर में 51 लाख पौधे लगाए जाएंगे और अगले पांच साल में इंदौर का तापमान 5 डिग्री कम कर दिया जाएगा।
Post a Comment