मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे पुलिसवालों पर भी हमला करने से नहीं डर रहे हैं। ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के रामदास घाटी में आधा दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक हेड कांस्टेबल को दौड़ा-दौड़कार पीटा। बदमाशों के हमले में हेड कांस्टेबल का कान फट गया और सिर में गहरी चोट आई।

बदमाशों ने एक स्कूल वैन चालक को भी लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे और एक युवक द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड की गई है। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हमला करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनके अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

ग्वालियर के तिघरा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में तैनात हेड कांस्टेबल अरविंद राजावत बहोड़ापुर पुलिस लाइन में रहते हैं। वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद वापस घर लौट रहे थे। जब वह इंदरगंज थाना क्षेत्र के रामदास घाटी पर पहुंचे तो एक स्कूल वैन चालक से कुछ युवक विवाद कर रहे थे। उनको झगड़ते देख वह वहां पहुंचकर समझाने लगे।

इतनी सी बात पर विवाद कर रहा एक युवक नाराज हो गया और थोड़ी दूर जाकर अपने चार-पांच साथियों के साथ लाठी, डंडे लोहे की रॉड लेकर वापस लौटा। बदमाशों ने हेड कांस्टेबल और ऑटो वैन चालक पर हमला बोल दिया। दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी, डंडे और रॉड से पीटा। वैन चालक को गंभीर चोटे आई।

बदमाशों के हमले में हेड कांस्टेबल अरविंद का कान फट गया और सिर में गहरी चोट आई। मारपीट करने वाले युवक दोनों को घायल करने के बाद वहां से भाग निकले। हमले की पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ बाइक पर जा रहे एक युवक ने रिकॉर्ड कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घायलों की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बदमाश युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। अन्य फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है।

सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के रामदास घाटी की है। आधा दर्जन बदमाश युवकों ने खुलेआम दिनदहाड़े हेड कांस्टेबल और स्कूल वैन चालक पर लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर घायल किया है। हमला करने वाले तीन बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया है। उनके अन्य साथी फरार हो गए हैं। बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post