इंदौर शहर के पश्चिमी क्षेत्र में यातायात समस्या के स्थायी समाधान और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहीद चंद्रशेखर आज़ाद चौराहा (चंदन नगर) पर प्रस्तावित ओवरब्रिज के संभावित स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कि शुरुआत जिला अस्पताल से की धार रोड जाने वाले मार्ग तक किया गया।
इस निरीक्षण में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद महेश चौधरी, एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान नगर निगम एवं इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) के अधिकारी, और बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी शामिल हुए।
महत्वपूर्ण बिंदु
1. ओवरब्रिज की जरूरत: धार रोड से चंदन नगर होते हुए शहर में प्रवेश करने वाले भारी ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए ओवरब्रिज निर्माण प्रस्तावित।
2. निरीक्षण स्थल: दौरा धार रोड से शुरू होकर जिला अस्पताल के पास तक संभावित मार्ग पर किया गया।
3. निर्देश: महापौर ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर डीपीआर (Detailed Project Report) तैयार करने के निर्देश दिए।
4. तकनीकी तैयारी: नगर निगम और IDA के अधिकारियों को तकनीकी सर्वे और आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश।
5. वैकल्पिक सड़क योजना: पश्चिमी रिंग रोड से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली नई सड़क योजना का भी दौरा किया गया, जिसका टेंडर 1-2 दिन में निकाला जाएगा।
6. स्थानीय नागरिकों से अपील: महापौर ने लोगों से स्वेच्छा से निर्माण हटाने और शहर के विकास में सहभागी बनने की अपील की।
7. शहर विकास को गति: यह परियोजना इंदौर की भविष्य की यातायात जरूरतों और शहरी विकास को ध्यान में रखकर प्रस्तावित की गई है।
महापौर ने कहा कि, "हमने बजट में घोषणा की थी हमारा प्रयास है कि यातायात का दबाव कम हो, और नागरिकों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। यह ओवरब्रिज चंदन नगर और धार रोड क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात होगा इसके लिए अधिकारियों को तकनीकी तैयारी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है"
इस विधानसभा को मिली सौगात
- मध्यप्रदेश के सांवेर में 32 करोड़ की लागत से बनने वाली एमआर 10 से एमआई 12 को जोड़ने वाली रोड का मंत्री तुलसीराम सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भूमिपूजन किया।
- 23 मास्टर प्लान सड़कों के एक साथ निर्माण का इंदौर साक्षी बन रहा। कुल 450 करोड़ की लागत से ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं।
- इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विधानसभा सांवेर के वार्ड क्रमांक 19 में विशेष केंद्रीय सहायता के तहत प्रस्तावित एमआई-10 से एमआर-12 (ग्राम कुमैडी-भंगिया) को जोड़ने वाली नवीन रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह सड़क 32 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित की जा रही है।
- कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक तुलसीराम सिलावट, एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, अभिषेक शर्मा बबलू, पार्षद संध्या जायसवाल, निगम के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।
राष्ट्रीय दुख के बीच सादगीपूर्ण शुभारंभ
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कार्यक्रम के प्रारंभ में हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना में दिवंगत नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने कहा, "यह भूमिपूजन विकास का प्रतीक है, परंतु वर्तमान समय में जब देश शोक में है, तब हम उत्सव नहीं, बल्कि संकल्प के साथ यह शुरुआत कर रहे हैं।"
450 करोड़ की लागत से मास्टर प्लान की 23 सड़कें निर्माणाधीन
महापौर ने जानकारी दी कि, इंदौर शहर के मास्टर प्लान के तहत 23 प्रमुख सड़कों का निर्माण एक साथ प्रारंभ हुआ है, जिसकी कुल लागत 450 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा, "इनमें से अकेले 100 करोड़ रुपए की सड़कें सांवेर क्षेत्र में बन रही हैं। यह इंदौर के इतिहास में पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे पर काम एकसाथ शुरू हुआ है।"
Post a Comment