इंदौर में बीअारटीएस हटाने का फैसला होने के बाद निगम ने कुछ हिस्से में बस लेन हटा दी, लेकिन शहर के दूसरे मार्गों पर सिटी बसों के लिए सुविधाएं बढ़ाने का काम शुरू हो चुका है। इंदौर में बस स्टाॅपों को अाधुनिक किया जा रहा है। डिजिटल बस स्टाॅप पर यात्रियों को अारामदायक सीट के अलावा मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।
इंदौर में जब सिटी बसें 15 साल पहले शुरू हुई थी। तब इंदौर में पीपीपी माॅडल पर 200 बस स्टाॅप बनाए गए थे। स्टाॅपों पर विज्ञापन भी लगाए जाते थे, लेकिन अब उन स्टाॅपों को अपडेट किया जा रहा है। वहां डिजिटल डिस्पले लगाए जाएंगे। इसके अलावा आरामदायक सीट, दिव्यांगों व वरिष्ठजनों के लिए रैंप और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी रहेगी। माॅडल के तौर पर बांबे अस्पताल क्षेत्र में एक बस स्टाॅप तैयार हो चुका है।
अफसरों ने बताया कि कुछ बस स्टाॅप काफी पुराने है। उनका स्ट्रक्चर भी बदला जाएगा। इसके अलावा टाइल्स भी नई लगाई जाएगी। कुछ नए स्थानों पर भी बस स्टाॅप बनाए जाएंगे। स्टाॅप पर कौन कौन से रुट की बसें आती है और उनका क्या समय है। इसकी जानकारी रहेगी। जिन बस स्टाॅपों पर ज्यादा भीड़ रहती है। वहां कैमरे लगाने की योजना भी है। जल्दी ही शहर के अन्य बस स्टाॅपों को भी बदला जाएगा।
नहीं होती है सफाई
शहर में जो पुराने बस स्टाॅप बने है। वहां सफाई का अभाव रहता है। कुर्सियां गंदी रहती है और कचरा भी समय पर नहीं उठता है। इसके अलावा कुछ स्टाॅपों पर असामाजिक तत्वों ने कब्जे कर रहे थे। वे वहां पर खाना बनाते है और रात के समय सोते है। इस कारण यात्री भी उन स्टाॅपों पर खड़े रहने से डरते है।
Post a Comment