इंदौर। नगर निगम की रिमूव्हल टीम ने एक बार फिर तलघर में बनी अवैध दुकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। आज सुबह नगर निगम के अमले ने सुभाष चौक क्षेत्र में एक इमारत के तलघर में बनी 7 से 8 दुकानों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की। इस कार्रवाई के तहत खजूरी बाजार और अन्य व्यस्त बाजारों में भी जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम लगातार शहर के विभिन्न झोन में तलघर में पार्किंग की जगह हुए अवैध निर्माणों को हटाने में जुटा हुआ है। कुछ महीने पहले नगर निगम और प्रशासन ने संयुक्त रूप से एक बड़े अभियान के तहत कई बड़े शोरूम और मॉल के बेसमेंट में किए गए अतिक्रमणों को हटाया था।
अब इस अभियान के दूसरे चरण में नगर निगम अपने स्तर पर फिर से कार्रवाई कर रहा है। दो दिन पहले भी विभिन्न प्रमुख बाजारों में बनी इमारतों के तलघर में पार्किंग की जगह पर किए गए अतिक्रमण, कोचिंग सेंटर, दुकानें और शोरूम को गिराने की कार्रवाई की गई थी। कुछ स्थानों पर अतिक्रमणकारियों को पहले से ही नोटिस जारी किए गए थे।
आज सुबह नगर निगम की टीम सुभाष चौक पहुंची, जहां एक इमारत के तलघर में कई दुकानें अवैध रूप से बनाई गई थीं और उन्हें किराए पर दे दिया गया था। इन दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इंदौर नगर निगम अब लगातार उन सभी इमारतों की पहचान कर रहा है, जहां तलघर में पार्किंग की जगह पर अवैध निर्माण किए गए हैं। खजूरी बाजार सहित शहर के अन्य प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में भी जल्द ही इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment