ट्रैफिक सुगम बनाने के लिए लेफ्ट टर्न बनाए गए हैं, लेकिन वाहन चालक लेफ्ट टर्न घेरकर खड़े हो जाते हैं...। इससे जाम की स्थिति बन रही है।

पाटनीपुरा चौराहे के लेफ्ट टर्न पर भी हालात सुधर नहीं रहे हैं...

इंद्रप्रस्थ टॉवर चौराहे पर तो एनाउंसमेंट होता रहता है, उसके बावजूद भी वाहन चालक लेफ्ट टर्न पर खड़े रहते हैं...।

जिन लोगों को लेफ्ट टर्न से जाना होता है, वह जा नहीं पाते और यदि किसी वाहन चालक को लेफ्ट टर्न को लेकर समझाइश देते हैं तो विवाद स्थिति बनती रहती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post