माकड़ौन थाना क्षेत्र के ग्राम सुचाई में हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है, जिसमें मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगल मालवीय के व्यवहार के कारण क्षेत्र में किसी से भी उसके अच्छे रिश्ते नहीं थे। सोमवार की सुबह मंगल मालवीय और उसके बेटे अरविंद के बीच किराने की दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ। बताया जाता है कि अरविंद दुकान के पैसे अपने पिता को नहीं देना चाहता था। इस पर मंगल ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से बेटे पर दो गोलियां दाग दीं, जिससे पहली गोली सिर और पेट में लगी और अरविंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

माकड़ौन थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मंगल मालवीय को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की पूछताछ के दौरान मंगल ने अपने बेटे की हत्या पर कोई पछतावा या अफसोस नहीं जताया। ना ही उसने इस मामले में कोई खास जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मंगल मालवीय का व्यवहार बहुत ही उग्र है और इसी कारण वह पूर्व में भी लोगों के गुस्से का कारण बन चुका है। कई लोगों ने पहले भी थाने में मंगल के खिलाफ आवेदन दिए थे

हत्याकांड के पीछे पैसों का लेनदेन मुख्य कारण बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार अरविंद मालवीय किराने की दुकान को अच्छे तरीके से चला रहा था लेकिन मंगल द्वारा पैसों की मांग करने पर वह उसे पैसे देने से मना कर रहा था, इसी बात से हुए विवाद के कारण गुस्से में आकर मंगल ने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पहले फायर के बाद अरविंद ने अपनी जान बचाने के लिए छत की ओर भागने की कोशिश की, तो मंगल ने पीछा कर दूसरा फायर किया, जिससे अरविंद की सिर में गोली लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना अरविंद की मां मधुकला और उसकी पत्नी रविना के सामने हुई, जिस पर उन्होंने पुलिस को बयान दिए हैं।

घटिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक सतीश मालवीय ने इस हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे अपने भाई मंगल से लगभग 30 सालों से नहीं मिले थे। 30 साल पहले मंगल ने ग्राम सुचाई में अपनी ससुराल में घर जमाई बनकर रहने का फैसला लिया था, जिसके बाद से उनका संपर्क अपने परिवार के लोगों से टूट गया था। विधायक ने कहा कि इतने वर्षों बाद उन्हें भाई और भतीजे के बारे में जानकारी मिली। विधायक सतीश मालवीय ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post