महू में आयोजित कांग्रेस की सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की गंगा में डुबकी वाले बयान और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की तुलना मोहम्मद गजनी से करने पर राजनीतिक गरमा गई है। देश में कई जगह इसे लेकर प्रदर्शन हुए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने कहा कि कांग्रेस नफरत की राजनीति फैला रही है। उन्होंने कहा कि रेवंत का बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान नहीं, बल्कि देश के गरीबों और आदिवासियों का अपमान है। उन्होंने आजादी के पहले राज परिवारों की भूमिका पर दिए गए बयान पर कहा कि यह राहुल की संर्कीण सोच उजागर करता है।

राज परिवारों ने वर्षों पहले भारत में समानता और समावेश की नींव रखी थी। सिंधिया ने एक्स पर लिखा कि राहुल भूल गए हैं कि बड़ौदा महाराज सयाजी राव गायकवाड़ ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई थी।

ज्योतिरादित्य ने आगे कहा कि पिछड़े वर्गों को शैक्षणिक रुप से सशक्त बनाने के लिए ग्वालियर के माधव राव सिंधिया महाराज प्रथम ने ग्वालियर-चंबल में शिक्षा और रोजगार के केंद्र खुलवाए थे। राहुल गांधी को पहले बयानबाजी करने से पहले इतिहास पढ़ना चाहिए। वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि खरगे देश की संस्कृति का अपनाम कर रहे हैं। जिस पर्व में देश के करोड़ों लोगों की आस्था है, उसका उन्होंने मजाक बनाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post