दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक दलों के चुनावी कार्यक्रमों ने रफ्तार पकड़ ली है। आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में जोरदार चुनावी घमासान देखने को मिलेगा। बताना होगा कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने चुनावी तारीखों का ऐलान होने का स्वागत किया है। इस बीच दिल्ली में ‘शीशमहल’ बनाम ‘राजमहल’ को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है।
बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर जबरदस्त सियासी ड्रामा देखने को मिला जब दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह मीडिया के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच गए लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इस दौरान उनकी वहां तैनात पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई। आप कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग लगा दी गई थी और भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था।
लोकल चुनाव अधिकारियों ने बीजेपी के आगे सरेंडर किया - केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय चुनाव अधिकारी ने भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। वह भाजपा के सभी गलत कामों में मदद कर रहे हैं...ईसीआई ने हमें आश्वासन दिया है कि वे इन सभी कामों को नहीं होने देंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी...स्थानीय डीईओ और ईआरओ को निलंबित किया जाना चाहिए..."
अरविंद केजरीवाल ने कहा- नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक 22 दिनों में वोट रद्द करने के लिए 5,500 आवेदन आए हैं... ये आवेदन फर्जी हैं... जब अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और जिन लोगों के नाम पर वोट रद्द करने के आवेदन दिए गए थे, उन्हें बुलाया गया, तो उन्होंने कहा कि उनके नाम पर फर्जी आवेदन दिए गए हैं... बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है... पिछले पंद्रह दिनों में नए वोट के लिए 13,000 आवेदन आए हैं... दूसरे राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं... नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा जॉब कैंप लगा रहे हैं, खुलेआम पैसे बांट रहे हैं... ये चीजें चुनाव आयोग के नियमों और विनियमों के तहत भ्रष्ट आचरण के अंतर्गत आती हैं... प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए और उनके घर पर छापा मारकर पता लगाया जाना चाहिए कि उनके घर में कितना पैसा है।
जेपी नड्डा जिस प्रदेश कार्यालय में दो घंटे बैठते हैं, वहां बीजेपी जीतती है- मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि जेपी नड्डा जिस प्रदेश कार्यालय में दो घंटे बैठते हैं, वहां बीजेपी जीतती है। उन्होंने कहा कि .भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा जी ने देश को कई कल्याणकारी योजनाएं दी हैं…दो-तीन दिन में हमारा घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र’ भी जारी हो जाएगा…हम जनता को वो सारी सुविधाएं देने जा रहे हैं, जिन्हें अरविंद केजरीवाल ने झूठे वादे करके और गुमराह करके धोखा दिया।
'महिलाओं को 1100 रुपये बांट रहे हैं परवेश वर्मा', CEC से केजरीवाल ने की शिकायत
आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक चिट्ठी सौंपी है, जिसमें बीजेपी नेता और पूर्व सांसद परवेश वर्मा के घर पर तुरंत छापा मारने की अपील की गई है। केजरीवाल ने परवेश वर्मा पर महिलाओं को 1100 रुपये बांटने और नौकरियों का झांसा देकर वोट मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके साथ ही, केजरीवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल सस्पेंड और ट्रांसफर करने की मांग भी की है।
Post a Comment