पार्षद कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच चल रहे विवाद में अब समाज भी कूद गया है। दो दिन पहले जीतू यादव और निगमकर्मी यतींद्र यादव के साथ यादव समाज के लोग मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने पहुंचे थे तो मंगलवार को सिंधी समाज के पदाधिकारी भाजपा कार्यालय पहुंचे और जीतू यादव के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की।
कुछ समाजजनों ने कहा कि यादव ने कालरा की मां और बेटे को मारा है। यदि संगठन कठोर रवैया नहीं अपनाता है तो सिंधी समाज के लोग भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों को शोकाज नोटिस दिया गया है। जांच के बाद संगठन एक्शन लेगा।
सिंधी समाज के लोग पुलिस अफसरों से भी मिले और दर्ज किए गए प्रकरण के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। सिंधी काॅलोनी में व्यापारियों ने दुकानें भी बंद रखी। भाजपा कार्यालय में पार्षद कमलेश कालरा अपनी मां, बच्चे और पत्नी के साथ पहुंचे थे। उन्होंने घर पर हुए हमले की रिकार्डिंग भी सौंपी।
आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले पार्षद कालरा और निगम कर्मी की काॅल रिकार्डिंग वायरल हुई थी। जिसमें कालरा निगमकर्मी के धमकाए जाने पर जीतू यादव के खिलाफ बोले थे। इसके बाद उनके घर पर हमला हो गया था। कालरा ने हमले का आरोप जीतू यादव पर लगाया है।
विधायक मालिनी गौड़ मुझे डांट सकती है
एमआईसी मेंबर जीतू यादव ने कहा कि कालरा बेवजह मुझ पर आरोप लगा रहे है। वे चार नंबर विधानसभा के पार्षद है, इसलिए विधायक मालिनी गौड़ उन्हें भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष से मिलवाने ले गए। मेरे साथ कुछ होगा तो मेरे साथ भी खड़ी रहेगी। यदि मैं कुछ गलत करता हुं तो वे मुझे डांटने का भी हक रखती है।
Post a Comment