इंदौर की एक मस्जिद पर लगे गजवा-ए-हिंद के पोस्टर को लेकर पिछले दिनों काफी हल्ला मचा। विवाद के बाद पोस्टर मस्जिद से हटा लिया गया, लेकिन अब उसके जवाब में भगवा-ए-हिन्द के पोस्टर भंवरकुआ क्षेत्र में हिन्दूवादियों ने लगाए। जिन पर लिखा है-बटेंगे तो कटेंगे,एक है तो सेफ है।
हिन्द राष्ट्र संगठन नामक संस्था ने यह पोस्टर क्षेत्र के कई घरों के आंगन की दीवारों पर लगाए है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश शिरोडकर का कहना है कि पिछले दिनों शहर में गजवा-ए-हिंद के पोस्टर नजर आए थे। हमारा संगठन भी हिन्दू परिवारों को संगठित और जागरुक कर रहा है। इसके लिए हमने एक है तो सेफ है के स्लोगन लिखे पोस्टर क्षेत्र में चिपकाए है। उनका कहना है कि नारों के कारण हिन्दू परिवारों में एकता का भाव जागृत हो रहा है। अभी शहर की एक काॅलोनी में यह पोस्टर लगाए है। धीरे-धीरे अन्य काॅलोनियों में यह पोस्टर वितरित किए जाएंगे।
भंवरकुआ क्षेत्र के कुछ मकानों में पोस्टर लगाने की जानकारी पुलिस तक पहुंची, लेकिन अफसरों का कहना है कि इस मामले में हमारे पास किसी तरह की शिकायत नहीं आई है। जानकारी मिली है कि लोगों ने स्वेच्छा से यह पोस्टर अपने घरों के बाहर लगाए है।
Post a Comment