उज्जैन जिले में मानसिक रूप से बीमार एक युवती को अगवा कर बेचने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है, जो लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, माधवनगर थाना क्षेत्र के देसाई नगर की रहने वाली 22 वर्षीय युवती मानसिक रूप से बीमार है। वह घर से निकली थी और टावर तक पहुंच गई, जहां से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की, जिसमें युवती को टावर तक आते हुए देखा गया। टॉवर चौक पर लगे कैमरे में वह एक महिला और दो व्यक्तियों के साथ ई-रिक्शा में नानाखेड़ा तक जाती हुई दिखी। पुलिस ने ई-रिक्शा को ट्रेस किया और चालक जितेंद्र निवासी शिवसिटी से पूछताछ की। जितेंद्र ने बताया कि उसने युवती और तीनों लोगों को लौहार पट्टी में छोड़ा था।
पुलिस ने आसपास तलाश शुरू की और लौहार पट्टी के कैमरों में दिखे युवक गोविंद कुशवाह, निवासी ग्राम मदाना सरसलाई (वर्तमान निवासी लौहार पट्टी), को ट्रेस कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि युवती को मांगूबाई उर्फ पूजा परमार (40) और शंभुलाल पिता निर्भयलाल बमनावत (28) निवासी भीमाखेड़ा महिदपुर (वर्तमान निवासी लौहार पट्टी) के साथ आगर-सुसनेर ले जाया गया, जहां वे उसे बेचने की योजना बना रहे थे।
एसआई पवन वास्कले ने बताया कि सूचना मिलते ही मांगूबाई और शंभुलाल की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई। दोनों की लोकेशन आगर से उज्जैन आते हुए पाई गई। इंदौर रोड के महावीर बाग के आसपास घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में ले लिया गया। दो दिनों में मामला सुलझने पर तीनों के खिलाफ अपहरण और मानव दुर्व्यवहार की धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। मांगूबाई को जेल भेजने के बाद शंभुलाल और गोविंद को एक दिन के रिमांड पर लिया गया। रिमांड खत्म होने पर उन्हें भी जेल भेज दिया गया।
एसआई वास्कले ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार युवती को अगवा करने के बाद आरोपी उसका सौदा कर शादी करवाने के नाम पर मोटी रकम वसूलना चाहते थे। उन्होंने आगर-सुसनेर में कुछ स्थानों पर संपर्क किया, लेकिन युवती की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण किसी ने शादी के लिए सहमति नहीं दी, जिससे उन्हें वापस उज्जैन लौटना पड़ा। उल्लेखनीय है कि मांगूबाई और शंभुलाल लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं।
Post a Comment