धार जिले के गंधवानी में इंदौर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने जनपद पंचायत में पदस्थ घूसखोर लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। सड़क निर्माण की दूसरी किस्त जारी करने 40 हजार की रिश्वत सरपंच प्रतिनिधि से मांगी थी। प्रतिनिधि ने लोकायुक्त पुलिस को इसकी शिकायत की। इसके बाद जांच शुरू हुई। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने घूसखोर जनपद पंचायत के लेखपाल मनोज बैरागी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और जैसे ही उनसे सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह अजनारे से कार्यालय के कक्ष में 40 हजार रुपये की रिश्वत ली।
लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस को देखते ही घूसखोर अफसर हक्का-बक्का रह गया और खुद को बेगुनाह बताने लगा, लेकिन अफसरों ने उसके हाथ धुलवाए तो नोटों में लगे केमिकल का कलर उसके हाथों में पाया गया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
फरियादी अजनारे ग्राम पंचायत बलवारी कला में सरपंच प्रतिनिधि है। गांव में सड़क निर्माण के लिए दस लाख रुपये पंचायत ने मंजूर किए थे, लेकिन घूसखोर लेखपाल उसके लिए भी रिश्वत मांग रहा था। इससे परेशान प्रतिनिधि ने शिकायत की थी।जिसमें कहा गया कि मांग पत्र जारी करने के एवज में लेखपाल 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। अंतिम किस्त के तीन लाख रुपये जारी होना थे, लेकिन जानबूझ कर उसमे देरी की जा रही थी।
Post a Comment