इंदौर में वायु प्रदूषण अपने उच्चतम स्तर पर है। दीपावली पर इंदौर का एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 तक चला गया। यह बेहद खतरनाक स्तर माना जाता है जिसमें सांस लेना भी मुश्किल होता है। सामान्य दिनों में भी इंदौर का एक्यूआई 300 के पार जा रहा है। वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए नगर निगम कई स्तर पर प्रयास कर रहा है। जागरूकता अभियानों के बावजूद रोज चालान कट रहे हैं और लोग कचरा जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

रोज 2 से 4 शिकायतें आ रही

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि प्रदूषण करने वालों पर सौ रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक के चालान काटे जा रहे हैं। उपाध्याय ने बताया कि अब लोग जागरूक हो चुके हैं इसलिए इस तरह की शिकायतें कम आती हैं फिर भी रोज 2 से 4 मामले तो सामने आ ही जाते हैं। जनता भी जागरूक है इसलिए नगर निगम के कंट्रोल रूम पर तुरंत फोन कर देती है या फिर जोन अधिकारियों को बता देती है। निगम की टीम तुरंत वहां पर पहुंचकर स्पाट फाइन करती है। कचरा इकट्ठा करने और उसके निष्पादन की पूरी व्यवस्था है, इसलिए कचरा जलाने जैसे मामलों पर निगम पूरी तरह से सख्त है। 

कई स्तर पर हो रहे प्रयास

उपाध्याय ने बताया कि 23 गाड़ियां फोगिंग का काम कर रही हैं। दीपावली के समय प्रदूषण बहुत अधिक था इसलिए अतिरिक्त उपाय भी किए गए और कई अन्य तरीकों से प्रदूषण कम करने के प्रयास किए गए। इसके साथ हम कई संस्थाओं के साथ जागरूकता के लिए कैंपेन भी चला रहे हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post