मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वहां की जनता को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश में आने वाले हाथियों के प्रबंधन और संरक्षण के लिए साझा कार्ययोजना बनाने विचार करने की बात कही है। हाथियों के संरक्षण को लेकर मध्य प्रदेश में टास्क फोर्स भी गठित की जाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव पर वहां के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने मीडिया को दिए संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। डॉ. यादव ने छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर राज्योत्सव के आयोजन को हर्ष का विषय बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्य समन्वित रूप से विकास और जनकल्याण के पथ पर अग्रसर हैं।

डॉ. यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ से बड़े समूह में हाथियों के मध्य प्रदेश में आने से प्रबंधन की चुनौतियां बढ़ी हैं। इसके लिए दोनों राज्यों के बीच समन्वय जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ से बड़े समूह में आने वाले हाथियों की सूचना के आदान-प्रदान और उनके प्रबंधन के संबंध में कार्य योजना बनाने पर भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा।

बता दें हाल ही में मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत हो गई, जिसका कारण कोदो के फंगस से बने टॉक्सिन को माना जा रहा है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और हाथियों के संरक्षण हेतु एक टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया है, जो राज्य में हाथियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post