शहडोल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मॉडल रोड के स्कवायर के पास स्थति एक चाय दूकान के सामने दो गुटों के बीच हुए चाक़ू बाजी मे चार लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल मे लग गई है।  घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार शहडोल निवासी मोंटी वर्मा एवं शुभम त्रिपाठी के बीच किसी बात को लेकर जन्ममाष्टमी के दिन विवाद हुआ था। इसमें शुभम के साथ मारपीट हुईं थी। गत दोपहर शुभम को पता चला कि उसके साथ बीते दिनों मारपीट करने वाला मोंटी लल्लू सिँह तिराहां से बुढ़ार चौक की ओर आने वाले मॉडल रोड में स्थित चाय सुट्टा बार के पास खड़ा है। इसके बाद शुभम अपने कुछ साथियों के साथ वहां पंहुच गया। 

जिसके बाद बीते दिन हुए झगड़े की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। घटना की जानकारी इस बीच मोंटी ने अपने पिता को भी दे दी। दोनों युवकों के बीच विवाद के दौरान वहां खड़े हारिश खान ने बीच बचाव करने की कोशिश की, वहीं मोंटी के पिता भी स्थल मे पहुंच गए। तभी शुभम ने चाक़ू से वार करना शुरू कर दिया। इस हमले में बीच बचाव कर रहे हारिश व मोंटी के पिता समेत चार लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर बीच सड़क चाक़ूबाजी कैसे हो गई। ज़ब शहर के बीच इस तरह की वारदात हो सकती हैं तो फिर सुनसान इलाके की क्या हो सकता है, इसकी कल्पना की जा सकती है। बहरहाल घटना के बाद अब पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है कि आखिर इस वारदात के पीछे मुख्य कारण क्या हैं।  कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। चाकू बाजी में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post