बहराइच के हुजूरपुर पयागपुर मार्ग पर स्थित बाबा बागेश्वर नाथ शिव मंदिर पर जलाभिषेक के बाद कांवड़ियों को वापस घर ले जा रहा टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे टैम्पो में सवार जहां एक किशोर की मौत हो गई। वहीं, अन्य घायल हो गये हैं।
रानीपुर थाना क्षेत्र के अचौलिया थहिया निवासी दर्जनों लोग जगतापुर घाट से कांवर में जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए पयागपुर स्थित पाण्डव कालीन बाबा बागेश्वरनाथ को जलाभिषेक करने आये थे। शुक्रवार सुबह जलाभिषेक के बाद सभी लोग टैम्पो में सवार होकर वापस घर जा रहे थे। पयागपुर हुजूरपुर मार्ग पर लौकही के पास अचानक से टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे टैम्पो में सवार 14 वर्षीय विकास पुत्र लल्लन की जहां मौत हो गई। वहीं, शान्ति देवी (30) व ननकाई (40) का पैर और नीलम (14)का हाथ टूट गया। प्रमोद कुमार और उजागर सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं जिन्हें इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
Post a Comment