धर्म और सांस्कृतिक शहर इंदौर में समय-समय पर साधु संतों का आगमन होता है, जहां श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष श्री गुरूदेव महन्त नृत्यगोपाल दास महाराज 24 अगस्त को इंदौर पधार रहे हैं। इस दौरान देश के प्रमुख सन्त धर्माचार्यों तथा विशिष्टजनों की मौजूदगी में नगर पालिक निगम इंदौर एवं देव से महादेव वेलफ़ेयर सोसायटी के तत्वावधान एवं कैलाश विजयवर्गीय जी मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग म.प्र. शासन के नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में परम पूज्य गुरूदेव को हिंदू सनातन धर्म के प्रति दिए गए उनके योगदान को लेकर सम्मानित किया जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि, ये वो दिव्य संत हैं, जिनके अथक संघर्षों की वजह से ही 500 वर्षों बाद अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला अपने घर में विराजमान हुए हैं। इस अवसर पर गुरुदेव राम वन गमन पथ से जुड़े हुए समस्त तीर्थों कि पवित्र माटी एवं राम वन गमन से संबंधित समस्त तीर्थों के जल से शमी वृक्ष, पारिजात एवं तुलसी जी के पौधे का रोपण भी अपने पवित्र कर कमलों से करेंगे।

इस अवसर पर महाराजजी द्वारा अयोध्या के श्री राम मंदिर के विद्वान ब्राम्हणो के द्वारा रामरक्षा स्त्रोत से अभिमंत्रित लगभग 1 लाख सिध्द रक्षा सूत्र एवं दिव्य प्रसाद इंदौर जनों को आशीर्वाद स्वरूप वितरीत करने हेतु स्वयं अपने साथ ला रहे हैं, जो कि 25 अगस्त पितृ पर्वत से श्रध्दालुओ को वितरीत किये जायेंगे। अतः आपसे अनुरोध है कि, श्रीगुरूदेव के सम्मान समारोह के आप भी साक्षी बने। महाराज जी 24 अगस्त को इंदौर आकार पितृ पर्वत जाएंगे। वहां पूजा अर्चना कर वृक्षा रोपण करेंगे, उसके बाद शाम 6 बजे सयाजी होटल के वृंदावन वाटिका में महाराज जी का सम्मान किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post