इंदौर में सैकड़ों हिंदू मंगलवार को सड़कों पर उतरे। बांग्लादेश के विरोध में नारेबाजी की और भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं के सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। इस दौरान रीगल से लेकर राजबाड़ा तक लंबा जाम भी लगा। प्रदर्शन में आए लोग जय भीम और जय श्री राम के झंडे लेकर पहुंचे। 

हजारों लोगों ने सड़कों पर बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा की वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोकना होगा। हम देश की सरकार से मांग करते हैं की तुरंत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाए और हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करे। प्रदर्शन में शामिल लोगों के कहा की यदि हिंदुओं पर अत्याचार होता रहेगा तो और भी बड़े प्रदर्शन किए जाएंगे।

प्रदर्शन के दौरान रीगल से राजबाड़ा तक का क्षेत्र दो घंटे तक जाम रहा। एक बजे से तीन बजे तक चले इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में वाहन सड़कों पर फंसे रहे। नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीमें मूकदर्शक बनकर देखतीं रही। प्रदर्शन में कई संगठनों ने भाग लिया और सभी ने संभागायुक्त कार्यालय जाकर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ज्ञापन सौंपा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post