इंदौर में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने धुले के नौगांव में बस से उतर कर आत्महत्या कर ली। उसने पेट्रोल पंप से डीजल लिया और खुद को आग लगा ली। एक निजी कंपनी में जाॅब करने वाली युवती पुणे में रहती थी और इंदौर आ रही थी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला। युवती रक्षिता पाटीदार के इस कदम से उसके परिजन भी हैरान है। पुलिस ने युवती का मोबाइल जब्त किया है,ताकि उसकी आत्महत्या का सुराग मिल सके। इंदौर आ रही बस धुले में रुकी तो रक्षिता ने बोतल में पेट्रोल पंप से डीजल लिया और आग लगा ली।

बस के अन्य यात्री उसे बचाने की कोशिश करने लगे, लेकिन तब तक वह 90 प्रतिशत जल चुकी थी। इस घटना की सूचना धुले पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन शाम को उसकी मौत हो गई। परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई तो वे भी धुलेे पहुंचे। 

रक्षिता का मानपुर के समीप पैदक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। रक्षिता का जन्मदिन 20 अगस्त को है। राखी और जन्मदिन के कारण वह इंदौर आ रही थी। जब वह धुले में उतर रही थी तो बस ड्रायवर को उनसे कहा था कि वह कंपनी के काम के कारण धुले में उतर रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कंपनी में उसके साथ काम करनेे वाले सहकर्मियों से भी पूछताछ करेगी, ताकि उसकी आत्महत्या की वजह पता चल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post