इंदौर में सिमरोल स्तिथ IIT कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले पर खुलासा करेगी। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है की आरोपी ने डराने के लिए इंदौर आईआईटी को ई-मेल भेजा था। 

17 जुलाई को मिला था मेल 

17 जुलाई को इंदौर के सिमरोल स्थित आईआईटी केंपस के स्टाफ को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल मिला था। मेल मिलने के बाद डीएसपी उमाकांत चौधरी और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। साइबर की टीम को भी जांच में लगाया गया था। अब पुलिस ने इस मामले में चेतन सोनी निवासी इंदौर को पकड़ा है। वह मूल रूप से बड़नगर (उज्जैन) का रहने वाला है।

आरोपी ने 2022 में आईआईटी में नौकरी के लिए आवेदन दिया था। लेकिन वह रिजेक्ट हो गया। चेतन ने कहा कि मैंने इसी से गुस्से में आकर दहशत का माहौल बनाने के लिए ईमेल भेजा। इसके चलते पूरे परिसर में दहशत फैल गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post