मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनदहाड़े पांच लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जब एक युवक बैंक से पैसे निकालकर अपनी दुकान जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घटना एमपी नगर थाना क्षेत्र के कीलनदेव टावर चौराहे के पास की है। 18 वर्षीय अहमद के पिता अब्दुल सत्तार का मार्बल का कारोबार है। वह मालवीय नगर में रहते है।  एक ग्राहक ने उनको मार्बल का 5 लाख 25 हजार रुपए का चेक से पेमेंट किया था।

शुक्रवार को अहमद को पिता ने पेमेंट निकालने बैंक भेजा था। वह बैंक से पैसा निकालकर अपनी स्कूटी से कीलनदेव चौराहे पास पहुंचे। तभी पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने उनको टक्कर मारी और चाकू से पीठ पर वारकर पैसों से भरा बैंक छीनकर फरार हो गए।  पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों का कोई सुराग मिल सके। पुलिस के सामने अहमद ने अपने दोस्त पर संदेह जाहिर किया है। पुलिस सभी एंगल पर मामले की जांच कर रही है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post