मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सुसाइड का मामला सामने आया है, जहां पति के दोस्त के साथ लिव इन में रह रही महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ तालाब में छलांग लगा दी, जहां दोनों की मौत हो गई। वहीं दोनों के शव सुबह तैरते हुए तालाब में दिखाई दिए, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।

महिला और पुरुष दोनों एक्टिवा से तालाब किनारे पहुंचे थे, जहां दोनों ने किनारे पर कपड़े और चप्पल उतारने के बाद तालाब में छलांग लगा दी, जहां लंबे वक्त तक संघर्ष करने के बाद आखिरकार दोनों तालाब में डूब गए। वहीं फिर थोड़ी देर बाद दोनों के शव तैरते हुए नजर आए। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

जानकारी के मुताबिक महिला के पति की कुछ महीने पहले हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से महिला अपने पति के दोस्त के साथ ही लिव इन में रह रही थी। महिला और पुरुष ने यह कदम किसलिए उठाया फिलहाल, इसे लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। मौके पर पहुंचे पुलिस ने महिला और पुरुष के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए हैं, जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं अब पुलिस से दोनों के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 8 बजे के आसपास पुलिस को महिला और पुरुष के शव तालाब में तैरते मिलने की जानकारी लगी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शव तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाए हैं। वहीं पुलिस ने जब जांच की तो पुलिस को तालाब किनारे से महिला का दुपट्टा और चप्पल जूते मिले हैं। इतना ही नहीं पुलिस को तालाब किनारे से मोपेड गाड़ी भी मिली है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। वहीं अब परिजनों से पूछताछ के बाद पूरा घटनाक्रम सामने आ सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post