इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर के जोखिम भरे और एकान्त वाले पिकनिक स्पॉट और वाटरफॉल पर जनता का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। आज मंगलवार को उन्होंने इस विषय में आदेश जारी कर दिया। यह आदेश जन सुरक्षा और हादसों को रोकने के लिए लाया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। यह प्रतिबंध कब तक लागू रहेगा, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि इस विषय पर जागरूकता लाने की बहुत जरूरत है। इंदौर की जनता की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है।

हादसों में कई लोगों की जान गई, सबसे अधिक बच्चे

गौरतलब है कि देशभर में इस तरह के खतरनाक हादसों वाले स्थान पर कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इंदौर में भी पिछले कई सालों में इस तरह के कई हादसे हुए हैं। इनमें बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं समेत कई लोगों  की जान गई है। indore picnic spot waterfall पर पहली बार इस तरह का प्रतिबंध लगाया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post