फैमिली बिजनेस फोरम NGI ने पारिवारिक बिजनेस में आने वाली समस्याओं और अवसरों पर एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया। WIA वूमेन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रेष्ठा गोयल ने बताया की इस कार्यक्रम के द्वारा इंदौर और मध्य प्रदेश व्यापारिक परिवारों के साथ एक संवाद आयोजित किया गया। इस पैनल डिस्कशन में इंदौर के करीब 155 उद्योगपति शामिल हुए शामिल हुए।
कार्यक्रम में फैमिली बिजनेस में आने वाली सारी समस्याओं और अवसरों के बारे में चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि फैमिली बिजनेस से संबंधित सभी प्रकार के इकोसिस्टम को एक साथ लाने का प्रयास किया जा रहा है। अक्सर यह देखा जाता है कि नई पीढ़ी अपने पारिवारिक व्यापार को संभालने में अधिक रुचि नहीं लेती। उन्होंने कहा कि हमें नई पीढ़ी को पारिवारिक बिजनेस को संभालने के फायदों के बारे में बताना होगा।
सीएस प्रकल्प जैन ने कहा कि एक पीढ़ी एक व्यापार को स्थापित करती है और यदि नई पीढ़ी नवाचार के साथ उसमें आती है तो उस व्यापार के तेजी से आगे बढ़ने की संभावना बन जाती है। कार्यक्रम में अंकुश अग्रवाल, योगेश मेहता, प्रमोद डफरिया ने फैमिली बिजनेस से कई दिलचस्प पहलुओं पर चर्चा की। इसके साथ एक पैनल डिस्कशन भी आयोजित किया गया। श्रेष्ठा गोयल ने बताया कि अभी पुणे, मुंबई, सूरत में कॉन्फ्रेंस हो चुकी है। इस संस्था के प्रमुख राहुल जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत एक अच्छी शुरुआत हमने इंदौर और मध्य प्रदेश में की और आगे भी हम इस तरह के प्रोजेक्ट लेकर मध्य प्रदेश में कई कार्यक्रम कर पाएंगे।
Post a Comment