इंदौर| मध्य प्रदेश  के इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एमबीए प्रथम सेमेस्टर के दो पेपर लीक होने के बाद अब कहीं जाकर प्रबंधन ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है. कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल और गिरीश नागर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मामले में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर की मांग की थी. पुलिस को यह शिकायत विश्वविद्यालय द्वारा कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद की गई.

कांग्रेस नेताओं ने इस प्रकरण में तीन से चार कॉलेजों के प्रबंधन की संलिप्तता का दावा करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को मामले की जांच के लिए गठित चार सदस्यीय समिति को लिखित में शिकायत देने का सुझाव दिया है. वहीं विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का आश्वासन देने के बाद ही विरोध समाप्त हुआ.


Post a Comment

Previous Post Next Post