आखिरकार इंदौर में पारा 40 डिग्री पर आ ही गया। बुधवार को इंदौर के लोगों को बड़ी राहत मिली। मई के महीने में भीषण गर्मी झेलने के बाद अंतिम सप्ताह में पारा कम हुआ। मंगलवार की तरह बुधवार को भी दिनभर ठंडी हवाएं चली। आज नौतपा का पांचवा दिन है। चार दिन पहले तक इंदौर का पारा 43 से 44 डिग्री के आसपास बना हुआ था। बुधवार सुबह 10 बजे पारा 30 डिग्री था और हवा में नमी 62% थी, इस वजह से गर्मी का अहसास ही नहीं हो रहा था। बुधवार को दिन का तापमान 40.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। 

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन में और राहत मिलने की उम्मीद है। मप्र में दस्तक दे रहे तूफान की वजह से ठंडक हो जाएगी। बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने तूफान के साथ उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश के आसपास बने चक्रवाती घेर, उत्तर पूर्वी राजस्थान पर ऊपरी हवा को घेर और राजस्थान से मध्य प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ तक जा रही द्रोणिका के कारण इंदौर में अभी हवाओं का रुख बदला है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन में और राहत मिलने की उम्मीद है। मप्र में बंगाल की खाड़ी में बन रहा तूफान दस्तक देगा। इससे बादल आएंगे और ठंडी हवाएं चलेंगी। अगले दो दिन में मौसम और ठंडा हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post