भोपाल। मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। प्रदेश में सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। वहीं मतदान वाले कुछ इलाकों में तेज बारिश हो रही है। कहीं सन्नाटा पसरा है तो कहीं बारिश के बीच भी वोटर्स में उत्साह देखने को मिल रहा हैं।
देपालपुर में तेज बारिश
इंदौर के देपालपुर में अचानक बारिश का दौर शुरू हो गया। जिसके चलते पोलिंग बूथों पर सन्नाटा पसर गया है। इक्का दुक्का ही मतदाता पोलिंग बूथ पर मौजूद है।
तेज आंधी में उड़े टेंट
आगर मालवा में बीती रात चली तेज आंधी और बारिश के चलते मतदान केंद्रों के बाहर लगे टेंट धाराशाही हो गए। इसकी सूचना पोलिंग पार्टी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी। इसके बाद इन्हें दुरुस्त किया गया।
शाजापुर के पसरा सन्नाटा!
शाजापुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दोपहर बाद मौसम ने करवट ली है। जोरदार बारिश का दौरा शुरू हो गया है। ओले भी गिरे है, जिसके चलते मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा है।
Post a Comment