मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में इंदौर लोकसभा के प्रत्याशी शंकर लालवानी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी, इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र की पार्टी प्रत्याशी अनीता चौहान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री चैतन्य काश्यप, नागर सिंह चौहान एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
पीएम ने कहा- कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है। इन्होंने कर्नाटक में जितने भी मुस्लिम समाज के लोग हैं, उन सभी को OBC घोषित कर दिया है। यानी, वहां कांग्रेस ने शिक्षा और सरकारी नौकरी में पहले जिन OBC लोगों को आरक्षण मिलता था, उस OBC समाज में इतने सारे नए लोग डाल दिए कि उन्हें जो आरक्षण मिलता था, वो उनसे चोरी छिपे छीन लिया।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर कुर्सी के लिए छटपटा रही है। कुर्सी पाने के लिए भांति-भांति के खेल, खेल रही है। ये लोग फिर से धार्मिक तुष्टीकरण को मोहरा बना रहे हैं।
मोदी ने कहा- हमने सीमा पर खड़े जवानों की सुविधा की भी चिंता की। कांग्रेस सरकार ने जवानों के जो हाथ बांध रखे थे, हमनें उन्हें भी खुली छूट दे दी। अगर एक गोली आती है, 10 गोली चलनी चाहिए। अगर, एक गोला फेंकते हैं तो 10 तोपें चल जानी चाहिए।
Post a Comment