इंदौर में एक युवक ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी को पांच माह का गर्भ था। युवक पैसे के लिए पत्नी को परेशान करता था। पत्नी अपनी एक रिश्तेदार के यहां सोमवार को शादी में गई थी। वहां से वह उसे लेकर घर आ गया था और रात को विवाद किया। उसने पेट में चाकू माकर हत्या कर दी। बाद में जुर्म छुपाने के लिए वह पत्नी को अस्पताल ले गया, लेकिन डाक्टरों को घाव देकर शक हो गया। इसके बावजूद वह कहता रहा कि पत्नी रसोई में चाकू पर गिर पड़ी। इससे उसकी मौत हुई।

सहयोग नगर में रहने वाले उमेश राठौर ने पत्नी शारदा की हत्या की तीन बेटियों के सामने कर दी। उमेश की पैसों को लेकर कहासूनी हुई थी। पत्नी शादी समारोह में से जबरन लेकर आने से नाराज थी। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ। उमेश ने शारदा का सिर दीवार पर मारा। इसके बाद उसके पेट में चाकू घोंप दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post