नई दिल्ली। आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के जमीं पर पांव रखा। घाटी की जनता ने पीएम मोदी का दिल खोलकर स्वागत किया। श्रीनगर में पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही हजारों की तादाद में कश्मीरी युवा, महिलाओं ,बुजुर्ग बख्शी स्टेडियम पहुंचे।

प्रधानमंत्री ने कश्मीर के लिए 6400 करोड़ की 53 विकास परियोजनाओं की सौगात दीं। वहीं, उन्होंने कश्मीर के उज्जव भविष्य को संवारने का संकल्प भी लिया।  आंतकवाद मुक्त कश्मीर को दुनिया अब देख रही है। पीएम मोदी के कश्मीर दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसे देखकर पाकिस्तान की नींद और चैन उड़ जाएगी।

श्रीनगर पहुंचते ही पीएम मोदी शंकराचार्य मंदिर की पहाड़ियों की ओर देखा और हाथ जोड़कर नमन किया।

पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए बड़ी तादाद में कश्मीर महिलाएं बख्शी स्टेडियम पहुंचीं।

'पीएम मोदी आपका स्वागत है' पोस्टर लेकर कई बुजुर्ग निडर होकर श्रीनगर की सड़कों पर घूम रहे थे।

पीएम मोदी के कश्मीर युवा नाजिम के साथ सेल्फी ली।


Post a Comment

Previous Post Next Post