दिल्ली एम्स ने मरीजों और उनके परिजन को बड़ी राहत दी है। Delhi AIIMS ने वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। इस नंबर पर मरीज रिश्वतखोरी और दलाली की शिकायत कर सकते हैं। दरअसल, अस्पताल में कुछ दिनों से दलालों की दखल बढ़ गई है। दलाल मरीजों को फुसलाकर उनसे पैस ऐंठते हैं। दलाल मरीजों से ये दावा करते हैं कि वे उनका इलाज जल्दी करा देंगे।
हेल्पलाइन नंबर की लें मदद
एम्स के मीडिया डिविजन की प्रभारी डॉ. रीमा दादा ने बताया कि इस पहल का मकसद एम्स को दलालों और रिश्वतखोरी से मुक्त करना है। एम्स ने मरीजों की सुविधा के लिए वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर (9355023969) जारी कर दिया है। यह नंबर 29 फरवरी से चालू हो जाएगा।
दलाल करते हैं रिश्वत की मांग
एम्स के अनुसार, अगर कोई दलाल ओपीडी कार्ड बनवाने या इलाज के बदले रिश्वत की मांग करता है तो मरीज उसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद एम्स आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेगा। एम्स का कहना है कि मामले में कर्मचारियों के खिलाफ तुंरत कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, एम्स में कई दलाल घूमते रहते हैं। वे मरीजों से अपने लुभावने वादे करते हैं और उनसे पैसे लेते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, डायग्नोस्टिक लैब संचालक ऐसे दलालों के संपर्क में रहते हैं जो मरीजों से कहते है कि वे लैब में उनका टेस्ट जल्दी करा देंगे। इसके बदले वे उनसे पैसे लेते हैं।
एम्स ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने कहा है कि उन्हें मरीजों और उनके परिजन से शिकायत मिली थी। इसके बाद ही देशक डॉ. एम श्रीनिवास ने हेल्पलाइन नंबर जारी की है। एम्स की तरफ से कहा गया है कि हेल्पलाइन नंबर जारी करने का मतलब एम्स को दलालों और घूसखोरी से मुक्त कराना है। मरीज हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत कर सकते हैं।
Post a Comment