जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फीला तूफान आया है। इस बर्फीले तूफान के कारण कई विदेशी सैलानी भी वहां पर फंसे हैं। इस तूफान में एक की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो विदेशी सैलानियों को बचाया गया, जबकि कई अभी भी फंसे हैं और उन्हें रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से गुलमर्ग में जमकर बर्फबारी हो रही है।

डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एक बयान में बताया कि आज लगभग 2 बजे गुलमर्ग में बर्फीला तूफान आया, जिसमें तीन विदेशी फंस गए। दुख की बात है कि उनमें से एक की मौत हो गई, एक घायल हो गया और एक अभी भी लापता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post