भोपाल | 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर से भक्त वहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में भोपाल से भी राम भक्तों का एक जत्था ट्रेन से अयोध्या धाम से लिए रवाना हो गया. श्रद्धालुओं में काफी  उत्साह रहा. ढोल-नगाड़े के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे श्रद्धालु पूरे रास्ते कीर्तन करते हुए रवाना हुए. श्रद्धालुओं ने बताया कि वहां पहुंचकर सबसे पहले सरयू नदी में स्नान करेंगे.

फिर रामलला के भव्य दर्शन करने के बाद अयोध्या धाम घूमेंगे. वहां भी पूजा पाठ करेंगे. पहली खेप में 1,144 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ है. शुक्रवार शाम 4:10 बजे आस्था एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. रेलवे स्टेशन पर ‘अयोध्या तो एक झांकी है, मथुरा काशी बाकी है’ के नारे भी लगाए. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजने की व्यवस्था की है.

बता दें कि भोपाल जंक्शन के प्लेटफार्म-6 से शुक्रवार शाम 4:10 पर आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई, जो अगले दिन शनिवार दोपहर को 2:10 बजे अयोध्या धाम पहुंची. इस दौरान श्रद्धालुओं की जरूरतों का खास ख्याल रखा गया. ट्रेन में यात्रियों के लिए ओढ़ने, बिछाने की सामग्री, भोजन, अल्पाहार की पूर्ण व्यवस्था की गई. इसके लिए श्रद्धालुओं से 1450 रुपये का टिकट लिया गया. वहीं, आस्था स्पेशल ट्रेन के लिए सरकार द्वारा हर वार्ड से भक्तों का चयन किया जा रहा है.

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन में दो एसएलआर और 20 स्लीपर बोगियों समेत कुल 22 बोगियां हैं. ट्रेन में यात्रियों के लिए ओढ़ने, बिछाने की सामग्री, भोजन, अल्पाहार की पूर्ण व्यवस्था है. बता दें कि मध्य प्रदेश से अयोध्या जाने वाली यह तीसरी ट्रेन है. वहीं, इस योजना के तहत अभी तक हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं. यह ट्रेन 19 फरवरी की दोपहर 1:30 बजे के भोपाल जंक्शन पहुंचेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post