भोपाल | बैतूल प्रशासन ने आदिवासी युवक को नंगा करके पीटने के मुख्य आरोपी के घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में बुधवार दोपहर को मुख्य आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाया गया। यह घटना करीब 3 महीने पुरानी है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। उत्पीड़न की इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने ऐक्शन लिया है। वीडियो में आरोपी अन्य लोगों के साथ मिलकर एक आदिवासी शख्स को उलटा लटका कर उसे बेल्ट से पीटता नजर आ रहा है।

तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव ने बताया- बुधवार को आजाद वार्ड में आरोपी चंट उर्फ सोहराब के मकान का अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांसपानी गांव के निवासी 24 वर्षीय चाय विक्रेता आशीष परते ने मंगलवार देर शाम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मुख्य आरोपी चांट उर्फ सोहराब हुसैन समेत छह से अधिक लोगों ने उसे बांधकर उलटा लटकाया और निर्वस्त्र कर पीटा।

पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि 15 नवंबर को रिंकेश चौहान उसे चांट उर्फ शोहराब हुसैन के घर ले गया था। उन्होंने उससे रंगदारी मांगी और हफ्ता वसूली की तर्ज पर साप्ताहिक पैसे देने को कहा। जब पीड़ित ने आरोपियों को रकम देने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने उसे नंगा कर के हाथ-पैर बांध दिए। आरोपियों ने पीड़ित को छत से लटका दिया और बेल्ट और फावड़े के हैंडल से उसे बेरहमी से पीटा। आरोपी यहीं नहीं रुके उन्होंने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post