भोपाल | मध्य प्रदेश में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक यानी पांच फरवरी तक सूबे के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। यही नहीं सूबे के कुछ हिस्सों में ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग की ओर से तेज बारिश और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे की बात करें तो सूबे के कई हिस्सों में घना कोहरा देखा गया। सूबे में कई हिस्सों में अभी भी ठिठुरा देने वाली ठंड पड़ रही है।
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में मौसम बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में शनिवार सुबह बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में भी मौसम बदलने वाला है। IMD के मुताबिक, 3 से 5 फरवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में 4 फरवरी को बारिश की गतिविधि चरम पर होगी। खासतौर पर यदि मध्य प्रदेश की बात करें तो अगले 24 घंटे के दौरान सूबे के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ हिस्सों में ओले पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 04 और 05 फरवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ आंधी, बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।
Post a Comment