ग्वालियर | कई बार राह चलते भी कुछ ऐसे वाकए देखने को मिलते हैं जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। ये वीडियो कई बार हमें कई ऐसी सीख दे जाते हैं जो जीवन के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिला। इसमें एक शख्स स्कूटी पर चार बच्चों को ले जाता हुआ नजर आ रहा है, जिसे पुलिस ने रोक कर उसे नियमों को समझाया, साथ ही दोबारा ऐसी घटना नहीं दोहराने की हिदायत दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इसे बेहट के एसडीओपी संतोष पटेल ने बनाया है। बताया जाता है कि संतोष पटेल जब गस्त के दौरान मुरार क्षेत्र में थे, तभी बड़ा गांव के पास एक व्यक्ति अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से चार बच्चियों को ले जा रहा था। बताया जाता है कि शख्स बच्चियों को लेकर स्कूल से घर जा रहा था। बच्चियां उसकी और उसके परिवार की थीं। एसडीओपी ने जब इस नजारे को देखा तो वे चौंक गए। 


उन्होंने खुद स्कूटी सवार व्यक्ति का वीडियो बनाया। साथ ही उसे ऐसा नहीं करने की हिदायत दी। व्यक्ति ने अपनी गलती स्वीकार की और आगे से ऐसी गलती नहीं दोहराने की बात कही। संतोष पटेल की इस समझाइश का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post